Wednesday, May 21, 2008

खीरी में एक और बाघ मृत अवस्था में मिला








http://hosted.ap.org/dynamic/stories/I/INDIA_LEOPARD_KILLED?SITE=DCTMS&SECTION=HOME&TEMPLATE=DEFAULT&CTIME=2008-05-09-06-03-14
ये ह्रदय विदारक तस्वीरें आप को दिखाना नही चाहता था किंतु हालत कितने बदतर हो रहे है ये जानने के लिए मैं यह जरूरी समझता हूँ ............

१७ तारीख मई २००८ को बाकेगंज जनपद खीरी की शारदा कैनाल में एक नर बाघ मृत अवस्था में मिला जिसकी मौत का कारण वन अधिकारियों द्वारा ये बताया गया की संभवत: यह बाघ की मौत पानी में डूबकर हुयी है पर लोगों में एक सुगबुगाहट थी हो न हो इस बाघ को भी पिछली कई घटनाओं की तरह जहर दिया गया हो ? अब आई बी आर आई बरेली से पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट ने खुलासा किया है की यह बाघ संक्रमण से मरा लेकिन वस्तुस्थित यह नही कह रही है कारण की चार-पाँच साल की उम्र का यह नर बाघ पूर्ण स्वस्थ था और इसके शरीर के बाहरी अंग बिल्कुल ठीक थे अंदरूनी संक्रमण होने पर बाघ या कोई भी अन्य जीव तुरंत नही मरा करते और संक्रमण इनके शरीर पर परिलक्षित होने लगता है मैं आप को खीरी में बाघों व अन्य जंगली जानवरों के हालातों का तस्किरा इत्मिनान से बयां करूगा लेकिन कुछ तस्वीरों के माध्यम से यह अहसास और बुलंद करवाना चाहता हूँ की अब तराई के बाघों व तेंदुओं का अस्तित्व खतरे में है और यहाँ के जंगलों व जंगली जानवरों का अस्तित्व मिट कर इतिहास बन जाए इससे पहले हमें सचेत हो जाना चाहिए ........और इसके लिए हमें निष्ठा सकल्प और इमानदारी जैसे शब्दों को चरित्र में लाना पड़ेगा ................................शेष .........